Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

उस महिला को कभी नहीं देखा... सिद्धू की NRI बहन ने चुनावी मौसम में मचाई हलचल

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के प्रबल दावेदार नवजोत सिद्धू चुनाव से पहले घरेलू फ्रंट पर घिर गए हैं। नव...

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के प्रबल दावेदार नवजोत सिद्धू चुनाव से पहले घरेलू फ्रंट पर घिर गए हैं। नवजोत सिद्धू की एनआरआई बहन ने जहां पैसों के लिए उन्हें घर से निकालने और संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया वहीं, उन्होंने सिद्धू पर अपनी मां को लावारिस छोड़ने का भी दावा किया। सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन डॉ. सुमन तूर चंडीगढ़ पहुंची। उन्होंने कहा, 'सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से निकाल दिया। सिद्धू ने एक साक्षात्कार में झूठ बोला है कि जब वह दो वर्ष के थे तब मां-बाप अलग हो चुके थे।' सुमन तूर ने कहा कि उनकी मां ने लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था। 'सिद्धू ने बोला झूठ' कथित सिद्धू की बहन ने आरोप लगाया, 'सिद्धू ने 1986 में हमारे पिता की मृत्यु के बाद हमारी बूढ़ी मां को निकाल दिया। बाद में 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस मौत हो गई। सिद्धू ने यह सब रुपयों के लिए किया। एक समाचार लेख में सिद्धू ने अपने माता-पिता के बारे में झूठ बोला था कि दो साल की उम्र में वह उनसे अलग हो गया था।' सिद्धू की पत्नी बोलीं, महिला को कभी नहीं देखा सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, 'जब मेरी शादी हुई तो नवजोत अपने पिता की इकलौती संतान थे। उनके पिता ने बाद एक ऐसी महिला से शादी की थी जिनकी पहले से दो बेटियां थीं। बाद में उनके पिता का उससे भी तलाक हो गया था। वह अपनी बेटियों के साथ घर छोड़ गई थीं। मेरी जब से शादी हुई मैंने उन लोगों को कभी नहीं देखा। जाहिर तौर पर सिद्धू का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। यह बात अब क्यों उठाई जा रही है?” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया, 'पंजाब में राजनीति का नया स्तर! यह निंदनीय है कि राजनीतिक हिसाब चुकता करने में भाई-बहन के सबसे पवित्र रिश्ते को भी नहीं बख्शा गया। सिद्धू की सास पर लगाए आरोप वहीं, सुमन तूर ने कहा कि वह नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए अमृतसर स्थित घर पर गई थीं, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यहां तक उनका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू की सास जसवीर कौर ने हमारा घर बर्बाद कर दिया है। 'नहीं जा पाई पैतृक घर' सुमन ने आरोप लगाया कि, 'मैं कभी भी अपने पैतृक घर में नहीं जा सकी। न्यू यॉर्क में रहने वाली सुमन ने कहा कि वह आर्टिकल जुटाना चाहती थीं, जिसमें सिद्धू ने मां-बाप के अलग होने संबंधी बयान दिया था।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://bit.ly/3s0ae6x
https://bit.ly/3u6ajbz

No comments