जयपुर प्रदेश में लगातार सर्दी का असर बना हुआ है। पूरे प्रदेश शीतलहर की आगोश में है। जहां राजधानी जयपुर में तापमान में गिरावट देखने को मिली...

जयपुरप्रदेश में लगातार सर्दी का असर बना हुआ है। पूरे प्रदेश शीतलहर की आगोश में है। जहां राजधानी जयपुर में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। जयपुर में मंगलवार रात का पारा 7.4 रहा।वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी सर्दी ने ठिठुरन बढ़ाई है। शेखावाटी अंचल की बात करें, तो यहां के सभी जिलों में लोग सर्दी का सितम सहने को मजबूर है। प्रदेश में बढ़ी सर्दी के चलते लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। इधर जोधपुर- उदयपुर में कोहरे की चादर ने विजिबिलटी को कम कर रखा है। माउंट आबू में भी दूसरे दिन भी पारा माइनस में प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। यहां जहां सोमवार को पारा माइनस में था। वहीं मंगलवार को भी पारे में गिरावट देखने को मिली। मिली जानकारी के अनुसार लगातार दूसरे दिन भी यहां पारा माइनस 3 रहा। आम लोगों को इसके चलते अलाव का सहारा लेना पड़ा। आगे कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी शीतलहर का असर रहेगा। हालांकि यह बताया जा रहा है कि गुरुवार से तापमान बढ़ेगा, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। मकर संक्राति पर प्रदेश में सर्दी का असर सामान्य रहेगा। इसके बाद धीरे- धीरे तापमान में तेजी के साथ सर्दी का असर भी कम होगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3K5vQ9E
https://ift.tt/3ffScXX
No comments