Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bhind News : यूपी की तरह एमपी में भी आवारा पशुओं से किसान परेशान, गुस्से में 800 गायों को म्युनिसिपल ऑफिस में घुसाया

भिंड यूपी की तरह एमपी में भी आवारा पशु किसानों के लिए समस्या बन गए हैं। स्थानीय प्रशासन और सरकार के पास आवारा पशुओं से निपटने के लिए कोई ...

भिंड यूपी की तरह एमपी में भी आवारा पशु किसानों के लिए समस्या बन गए हैं। स्थानीय प्रशासन और सरकार के पास आवारा पशुओं से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। एमपी के भिंड जिले में किसान आवारा पशुओं से इस कदर परेशान हो गए थे कि लोगों ने नगर परिषद के ऑफिस में सैकड़ों पशुओं को घुसा () दिया है। यह पूरा मामला भिंड जिले के अकोड़ा नगर परिषद का है। गायों को अंदर घुसाकर किसान बाहर में नारेबाजी करने लगे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही भिंड एसडीएम मौके पर पहुंचे और सभी बंद की गई गायों को नगर परिषद कार्यालय से निकलवा कर नवनिर्मित गौशाला में शिफ्ट करवाया। दरअसल, अकोड़ा गांव के लोगों ने सोमवार को गलियों और खेतों में घूमने वाली आवारा गायों को इकट्ठा करके हांकते हुए नगर परिषद अकोड़ा कार्यालय के परिसर में बंद कर दिया। एक सैकड़ा से अधिक आवारा गायों को नगर परिषद अकोड़ा कार्यालय परिसर में बंद करने के बाद ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने कहा कि नगर परिषद ने अकोड़ामें गौशाला का निर्माण करवाया है। इस पर लाखों रुपये खर्च हुए हैं। मगर अभी तक गौशाला शुरू नहीं किया है। इस वजह से पूरे गांव और खेत खलियान में आवारा गाय घूम रही है। आवारा गायों का झुंड खेत खलियान में घुस जाता है और किसानों की फसल को बर्बाद कर देता है। इसलिए किसानों ने सभी आवारा गायों को इकट्ठा करके नगर परिषद अकोड़ाकार्यालय परिसर में बंद कर दिया है। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही नगर परिषद अकोड़ा के सीएमओ समेत भिंड एसडीएम मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद तुरंत ही गौशाला को शुरू करवा दिया गया। इसके साथ ही नगर परिषद अकोड़ा कार्यालय परिसर में बंद की गई सभी आवारा गायों को नवनिर्मित गौशाला में शिफ्ट करवा दिया गया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3HUQF5Z
https://ift.tt/3FjoAnd

No comments