Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Madhepura News : '11 बार कोरोना टीका लेने के लिए मुझ पर मुकदमा चलाया तो जान दे दूंगा', बिहार के 'वैक्सीन वाले चचा' फिर सुर्खियों में

मधेपुरा जिले के रिटायर्ड पोस्टमास्टर ब्रह्मदेव मंडल उर्फ 'वैक्सीन वाले चचा', जिन्होंने कई कोविड वैक्सीन टीके लिए, अब स्वास्थ्य विभ...

मधेपुराजिले के रिटायर्ड पोस्टमास्टर ब्रह्मदेव मंडल उर्फ 'वैक्सीन वाले चचा', जिन्होंने कई कोविड वैक्सीन टीके लिए, अब स्वास्थ्य विभाग को गुमराह करने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज FIR के बाद गिरफ्तारी के डर से छिपते फिर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने मुकदमा चलाने पर आत्महत्या करने की धमकी दे दी है। 'वैक्सीन वाले चचा' की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की रेडसूत्रों के अनुसार, मंडल पर 11 वैक्सीन शॉट्स प्राप्त करने के लिए अलग-अलग आईडी कार्ड का उपयोग करने के लिए मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने रविवार को मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के उरई गांव में उनके घर पर छापेमारी की, उसके बाद से ही मंडल ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। इसी दौरान 84 साल के ब्रह्मदेव मंडल ने प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने और अपने ऊपर लगे आरोपों से उन्हें मुक्त करने की भी गुहार लगाई है। मेरे पति को अपराधी की तरह ढूंढ रही पुलिस- पत्नी इस बीच, मंडल की पत्नी निर्मला देवी ने पुलिस पर अपने पति को अपराधी की तरह परेशान करने का आरोप लगाया। निर्मला देवी ने दावा किया कि उनके पति कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे, जिसमें कमर और घुटने का दर्द भी शामिल था, और वो सीधे खड़े होने या चलने तक में असमर्थ थे। बकौल पत्नी 'टीके की पहली खुराक मिलने के बाद मंडल को उम्मीद की एक किरण महसूस हुई। 11 टीके लगने के बाद अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।' हालांकि, पुरैनी एसएचओ को लिखित शिकायत में, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि मंडल ने उद्देश्य पर कोविद वैक्सीन शॉट्स प्राप्त करने के लिए कई आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की शिकायत पर FIR पुरैनी थाना क्षेत्र के उरई गांव निवासी मंडल के खिलाफ प्राथमिकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी के प्रभारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुरैनी थाने के एसएचओ दीपक चंद्र दास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर ब्रह्मदेव मंडल ने पहले दावा किया था कि उन्होंने 11 वैक्सीन शॉट लिए थे। उन्होंने पिछले साल 13 फरवरी को पुरैनी पीएचसी में और अगले 13 मार्च को उसी केंद्र में अपना पहला टीका लगाया था। इसके बाद उन्होंने कुल 11 टीके लिए थे और 12वां लगवाने के लिए तैयार रहने का दावा तक कर दिया था। 'वैक्सीन वाले चचा' का दावापूरा मामला मधेपुरा () जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित पुरैनी थाना के ओराय गांव का है। यहां रहने वाले ब्रह्मदेव मंडल ने दावा किया कि उन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन की 12 डोज ली है। उनका दावा था कि इस वैक्सीन से उन्हें काफी फायदा भी हुआ है जिसकी वजह से वो इसे बार-बार ले रहे है। बुजुर्ग के इस दावे से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र प्रताप शाही ने मामले की जांच की शुरू करा दी थी। उन्होंने तत्काल पुरैनी और चौसा पीएचसी के प्रभारियों से रिपोर्ट भी मांगी थी। मंडल ने बताया कि कब-कब ली वैक्सीन ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि बीते रविवार को भी वो वैक्सीन लेने के लिए चौसा पीएचसी आए थे लेकिन वहां वैक्सीनेशन का काम बंद होने के कारण वह अपना 12वां डोज नहीं ले सके। इसके बाद चौसा के पंचायत भवन में अपना 12वां डोज लिया। ब्रह्मदेव मंडल की उम्र आधार कार्ड पर 84 वर्ष है वे डाक विभाग में काम भी करते थे। फिलहाल रिटायरमेंट के बाद गांव में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि अपना पहला कोरोना टीका 13 फरवरी 2021 को पुरैनी पीएचसी में लगवाया था। तभी कर दिए गए जांच के आदेशब्रह्मदेव मंडल के इस दावे के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर एक व्यक्ति को 12 बार टीका कैसे लग गया। इस पर ब्रह्मदेव मंडल ने खुद ही खुलासा किया कि उन्होंने 8 बार आधार कार्ड और 4 बार मतदाता पहचानपत्र से टीका लिया। इस दौरान उन्होंने तीन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3JXgQuJ
https://ift.tt/3zNPKBs

No comments