Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

REET भर्ती में पदों की संख्या 50 हजार नहीं होगी, CM गहलोत ने साफ किया इनकार, पायलट की मांग भी खारिज

जयपुर राजस्थान में रीट परीक्षा 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को चल रही ऊहापोह अब खत्म हो गई है। सीएम गहलो...

जयपुरराजस्थान में रीट परीक्षा 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को चल रही ऊहापोह अब खत्म हो गई है। सीएम गहलोत ने ने पद बढ़ाए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रीट एग्जाम में पद बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बेरोजगार प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं सचिन पायलट ने भी 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में चिट्ठी लिखी थी। पायलट के अलावा कई अन्य नेता सीएम से पदों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश कर चुके हैं। लेकिन इन सभी की मागों को सीएम ने दरकिनार कर दिया है। गहलोत ने साफ कर दिया है कि REET में पद नहीं बढ़ेंगी। सीएम बोले- स्टूडेंट्स पढ़ाई करें, तो ताकि आगे उनका नंबर आ जाए जयपुर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल पर सीएम गहलोत ने कहना था कि 'जहां तक रीट की बात है, इतनी बड़ी संख्या में रोजगार दे रहे हैं। एक लाख बच्चों को रोजगार मिल रहा है, जो बच्चे मांग कर रहे उन्हें आगे की तैयारी करनी चाहिए। पहली वाली वैकेंसी जिसके एग्जाम हो चुके हैं, ऐसा कभी होता नहीं है कि उसके पद बढ़ाए जाएं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे धरना दे रहे हैं, उनसे अपील करूंगा कि ऐसी मांग नहीं करनी चाहिए। उन्हें पढ़ाई करनी चाहिए ताकि अगली बार उनका नंबर आ जाए।' मांग सिरे से खारिज करने की लेकर बढ़ी सियासी चर्चाएंइधर सीएम गहलोत की ओर से सचिन पायलट की लिखी चिट्ठी के बाद भी पदों की संख्या ना बढ़ाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। पायलट समेत लगभग 50 विधायकों की ओर से सीएम को चिट्ठी लिख पदों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश करने के बाद भी इस मुद्दे को सिरे से खारिज किए जाने अब दोबारा इस पर राजनीति होना तय है। कैबिनेट से समीक्षा करने वाले सीएम ने सीधे की रीट की मांग खारिज इधर अपने हर फैसले में कैबिनेट के साथ बैठक कर उस पर मंथन किए जाने वाले गहलोत के द्वारा एकदम रीट मामले में पदों की संख्या ना बढ़ाने फैसला करना राजनीति के जानकारों के गले नहीं उतर रहा है। मांग के सीधे तौर पर खारिज करने को लेकर सचिन पायलट की चिट्ठी से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3pVxcfj
https://ift.tt/3pUKWqL

No comments