Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

लॉज का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने की छात्रों की पिटाई, SSP बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस (Prayagraj Police) पर लॉज में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट करने का चौंकाने वाला मामला सामन...

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस (Prayagraj Police) पर लॉज में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूरी घटना मंगलवार को उस समय सामने आई जब कुछ छात्रों ने शहर के प्रयाग स्टेशन पर नौकरी समेत कई मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन (Prayagraj Student Protest) किया। उन्होंने रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेनों को रोकने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की। इस दौरान हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया और किसी तरह ट्रैक को खाली कराया। छात्रों का रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन, फिर पुलिस ने दिखाई सख्तीइसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए जिसमें नजर आया कि पुलिसकर्मी एक लॉज का दरवाजा तोड़कर इसमें घुसने की कोशिश की। फिर वहां से कुछ लोगों को लेकर बाहर आए। ऐसे आरोप भी लगे हैं कि पुलिसकर्मियों ने इन छात्रों के साथ मारपीट भी की। हालांकि, पुलिस की ओर से बताया गया कि उन्हें ऐसा पता चला था कि लॉज में कुछ ऐसे लोग थे जो प्रयाग स्टेशन पर हुए हंगामे में शामिल थे। जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की। घटना को लेकर क्या बोल प्रयागराज के एसएसपीप्रयागराज में हुए इस घटनाक्रम को लेकर जिले एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को थाना कर्नलगंज के प्रयाग स्टेशन पर हंगामे का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हजार की संख्या में छात्र प्रयाग स्टेशन पर हंगामा कर रहे और रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे। वो ट्रेन में आग भी लगा सकते हैं इस सूचना पर पुलिस दंगा निरोधक तैयारी के साथ प्रयाग स्टेशन पर पहुंचा। काफी मसक्कत के बाद इन छात्रों को वहां से भगा दिया गया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इसके बाद जब उन्हें हटाया गया तो वो आस-पास के लॉज में छुप रहे थे। छात्रों के पथराव के बाद पुलिस ने की कार्रवाई : SSPएसएसपी ने बताया कि छात्रों की ओर से फिर पथराव किया गया। जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी लॉज में घुसे और बल प्रयोग किया, ऐसा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। एक तरफ जो उपद्रवी छात्र हैं उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा। दूसरी तरफ जिन पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल प्रयोग किया है उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। उनकी पहचान की जा रही है। इस मामले में चाहे छात्र हों या पुलिसकर्मी किसी भी हालत में अराजकता और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना पर गरमाई सियासत, SP ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को घेराहालांकि, पुलिस के इस कदम का वीडियो सामने आने के बाद सियासत गरमा गई। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट करके कहा गया, 'प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस की ओर से छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय! हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा पलट देंगे इस बार। युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3GXne34
https://ift.tt/3H4agk3

No comments