Today Rajasthan weather jaipur and other Cities : जयपुर। प्रदेश में लगातार सर्दी का सितम जारी है। यहां उत्तरी हवाओं से घना कोहरा (Dense ...

Today Rajasthan weather jaipur and other Cities : जयपुर। प्रदेश में लगातार सर्दी का सितम जारी है। यहां उत्तरी हवाओं से घना कोहरा (Dense fog) और तेज सर्दी (winter Rajasthan ) का प्रभाव बना हुआ है। गलन और ठिठुरन कम नहीं हो रही है। वहीं कोहरे के चलते भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर सहित कई शहरों में रविवार सुबह 11 बजे से घना कोहरा शहर में छाया रहा। लगभग पिछले सप्ताह से यही स्थिति बनी हुई है। लोगों को दोपहर 12 बजे के बाद ही सूरज के दर्शन हो रहे हैं। जयपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है। यहां रात का पारा 6 डिग्री रहा। माउंट आबू में 10 दिन से पारा माइनस मेंप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की बात करें तो यहां लगातार आठवे दिन पारा माइनस में रहा। यहां बीती रात पारा माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया। बीती रात प्रदेश के 10 शहरों में पारा 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। मौसम के जानकारों की मानें, तो अभी चार दिन ऐसी ही हालात रहेंगे। सर्दी का सितम प्रदेशवासियों का सताता रहेगा। 21 -22 जनवरी से मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं इसके बाद 21 -22 जनवरी से मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं है। राजस्थान राज्य में एक कम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने की परिस्थितियां बन रही है। इसके असर से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। कुल मिलाकर देखा जाएं, तो अगले सप्ताह बाद ही प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत मिलेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qwChLp
https://ift.tt/3FyafDC
No comments