Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

झुंझुनूं के युवक का अपहरण, 2 दिन से फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड

झुंझुनूं: शेखावाटी के झुंझुनूं शहर से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता परिजनों से युवक के मोबाइल नंबर से ही फोन कर 50 ल...

झुंझुनूं: शेखावाटी के झुंझुनूं शहर से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता परिजनों से युवक के मोबाइल नंबर से ही फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। पिछले दो दिन से लगातार फोन पर फिरौती की मांग से परेशान परिजनों ने पुलिस की शरण ली है। अगवा करने वाले बदमाशों ने परिजनों को रुपये के साथ जल्द से जल्द गुड़गांव पहुंचने को कहा है। उधर, पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए कॉल ट्रेस कर रही है। अपहरणकर्ताओं रुपए लेकर गुडग़ांव बुला रहे हैं। पीडि़त युवक झुंझुनूं के इंदिरा नगर में किराये के मकान में रहता था। मनीष एजेंट और ऑनलाइन टिकट बुक करवाने काम करता था। युवक 31 दिसम्बर को रात आठ बजे अपनी मां से अंतिम बार बात हुई थी। पीड़ित युवक के पिता का देहांत हो चुका है। एक छोटा भाई है। युवक का अपहरण कैसे हुआ और कहां से हुआ है। इसका अभी पुलिस पता लगा रही है। पीड़ित युवक की मां पबाना का बास निवासी कमला देवी पत्नी सूरजभान ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के आधार मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाने के एएसआई राजपाल सिंह ने बताया कि पबाना निवासी मनीष कुमार पुत्र सूरजभान इंदिरा नगर एफ 132 में किराये का मकान लेकर रहता था। उसकी मां से 31 दिसम्बर रात बजे बात हुई थी। मनीष के झुंझुनूं में ही होने की बात कही थी। वाट्सएप कॉल से मांगी फिरौतीअपहरणकर्ताओं ने मनीष के ही मोबाइल नम्बर से वाट्स कॉल कर फिरौती की रकम मांगी है। पीड़ित युवक की मां कमला देवी ने बताया कि एक फरवरी को दोपहर करीब सवा दो बजे मनीष के ही मोबाइल नम्बर से वाट्सएप काल आई थी। एक व्यक्ति ने कहा कि आपको अपना बेटा चाहिए। वह घबरा गई। मां ने कहा कि क्या हुआ मेेरे बेटे को। सामने से आवाज आई कि आपका बेटा मनीष हमारे पास है। आप 40 लाख रुपए लेकर गुडगांव आ जाओ। इसके बाद दस मिनट बाद फिर फोन आया कि 40 लाख नहीं, आप को 50 लाख लेकर गुडगांव आना होगा। पुलिस को सूचना दी तो ठीक नहींमां कमला देवी ने बताया कि उसने अपहरणकर्ताओं को कहा कि उसके पास इतने रुपए कैश नहीं है। लगतार फोन आते रहे। एक फरवरी की रात को भी कई बार फोन आते रहे। बार बार रुपए लेकर आने की बात कह रहे हैं। यहां भी कहा कि पुलिस को सूचना दे दी तो ठीक नहीं रहेगा। मां ने कहा कि इतने रुपयों की एक साथ व्यवस्था नहीं हो सकती है। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि आपके पास जो भी है, वह लेकर गुडग़ांव आ जाओ। मां कमला देवी ने एक फरवरी रात को ही पुलिस को सूचना दे दी थी। लेकिन पुलिस अभी तक कोई ट्रेस नहीं करपाई है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/UQL1GRv2D
https://ift.tt/P3feV4KBp

No comments