Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी, लेकिन 23 मौतों ने बढ़ाई चिंता

जयपुर: कोरोना के नए संक्रमितों के लिहाज से राजस्थान के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। सोमवार 31 जनवरी को नए संक्रमितों की संख्या में काफी कमी...

जयपुर: कोरोना के नए संक्रमितों के लिहाज से राजस्थान के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। सोमवार 31 जनवरी को नए संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले दिनों नए केस 14 हजार से ज्यादा तक पहुंच गए थे जबकि सोमवार को 6369 नए संक्रमित सामने आए हैं। साथ में राहत की एक और खबर यह है कि रिकवरी रेट में तेजी से बढोतरी हो रही है। कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले दिनों 95 हजार तक पहुंच गई थी, जो अब घटकर 67,017 रह गई है। हालांकि चिंता की खबर यह है कि सोमवार को 23 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सर्वाधिक 8 मौतें जयपुर में हुई है जबकि पाली में 3, जोधपुर में 2, सीकर में 2, अजमेर, बूंदी, चूरू, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, टोंक और नागौर में 1-1 मरीज की मौत हुई है। 13 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम, जयपुर में 1578 नए मरीज मिले प्रदेश के 13 जिले ऐसे हैं जहां सोमवार को नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम है। चार जिलों में 300 से ज्यादा मरीज मिले हैं जबकि जयपुर में सर्वाधिक 1578 नए संक्रमित सामने आए हैं। जयपुर की यह संख्या भी पिछले दिनों की तुलना में काफी कम है। जोधपुर में 616, अलवर में 347, पाली में 334, नागौर में 303, भीलवाड़ा में 232, कोटा में 219, सिरोही में 205, अजमेर में 192, उदयपुर में 186, बांसवाड़ा में 183, जैसलमेर में 180, डुंगरपुर में 173, राजसमंद में 163, झालावाड़ में 152, प्रतापगढ में 137, गंगानगर में 134, झुंझुनू में 123, बीकानेर में 114, बारां में 100, सवाई माधोपुर में 97, धोलपुर में 94, भरतपुर में 94, बाड़मेर में 69, सीकर में 65, दौसा में 62, टोंक में 51, करौली में 47, चित्तोड़गढ में 45, बूंदी में 26, चूरू में 21, हनुमानगढ में 12, जालोर में 10 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जयपुर में नए मरीजों की संख्या में आ रही कमी तीसरी लहर के दौरान जयपुर में नए संक्रमितों की संख्या में काफी बढोतरी हो गई थी लेकिन सोमवार 31 जनवरी को थोड़ी राहत की खबर है। सोमवार को जयपुर जिले में 1578 और रविवार को 1813 नए संक्रमित सामने आए हैं जबकि पिछले सप्ताहभर से प्रतिदिन 2000 से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे थे। 29 जनवरी को 2408, 28 जनवरी को 2300, 27 जनवरी को 2075, 26 जनवरी को 2234, 25 जनवरी को 2140 और 24 जनवरी को 2424 नए संक्रमित सामने आए थे। सोमवार को जयपुर के 8 इलाकों में 50 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। मानसरोवर में 96, दुर्गापुरा में 58, मालवीय नगर में 57, दूदू में 55, जगतपुरा में 54, सांगानेर में 54, प्रताप नगर में 53 और गोपालपुरा में 50 नए संक्रमित मिले हैं। ( रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/OmHcKMAQN
https://ift.tt/9lGb8m5QH

No comments