Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जयपुर से नीचम लौट रही थी बारात, कार ट्रक में घुसी, दूल्हे के दादा और चाचा सहित 3 की मौत

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में बरातियों की कार आगे चल रहे वाहन में घुस गई। मंगलवार को हुए इस हादसे में दूल्‍हे क...

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में बरातियों की कार आगे चल रहे वाहन में घुस गई। मंगलवार को हुए इस हादसे में दूल्‍हे के चाचा, दादा सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गये। ये बाराती जयपुर से निमच (jaipur to neemuch) लौट रहे थे। भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। हमीरगढ़ थानाधिकारी हनुमानराम विश्‍नोई ने कहा कि जयपुर के विराट नगर में विवाह समारोह था। वहां शादी के बाद बारात नीमच लौट रही थी। इसमें शामिल एक कार भीलवाड़ा-चित्‍तौडगढ़ राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। यहां महारानी हॉटल के सामने आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से उसमें जा घुसी। गंभीर घायलों का भीलवाड़ा के निजी अस्‍पताल में उपचार जारी इस दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की खबर दूल्‍हे और दुल्‍हन के रिश्‍तेदारों के घरों तक पहुंचने से खुशियां मातम में बदल गई। तीनों शवों का पोस्‍टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिये है। वहीं दोनों गंभीर घायलों का भीलवाड़ा के निजी अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा है। सुबह 4 बजे जयपुर से रवाना हुई थी बारात हमीरगढ़ थाना प्रभारी हनुमानराम ने यह भी कहा कि नीमच के हवाई अड्डा रोड निवासी ब्रजेश सैनी की बारात 19 फरवरी को जयपुर के पास विराट नगर में गई थी। मंगलवार को नीमच के लिए रवाना होते समय चित्‍तौडगढ़ मार्ग पर हादसा हो गया। इस हादसे में नीमच के सीताराम सैनी, उनके बेटे अजय सैनी और इंदौर के बाबू लाल सैनी की मौत हो गई। इन्‍दौर के हर्षवर्धन सैनी और नीमच के गजेन्‍द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना में मृतकों में दूल्‍हे के दादा, चाचा और समधी शामिल हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि सुबह 4 बजे जयपुर से बारात की बस के साथ कई कारों में ये लोग विराट नगर से नीमच के लिए रवाना हुए थे। अजमेर के विजयनगर में उन्‍होंने नाश्‍ता किया था और चित्‍तौडगढ़ पहुंचने से पहले ही ये हादसे का शिकार हो गये।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/m8P3XJS
https://ift.tt/0Gi1nQE

No comments