भगवान प्रजापत, उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर (udaipur city) में मंगलवार की देर शाम को उस समय हडकंप मच गया जब सेंट्रल जीएसटी () की टीम अच...

भगवान प्रजापत, उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर (udaipur city) में मंगलवार की देर शाम को उस समय हडकंप मच गया जब सेंट्रल जीएसटी () की टीम अचानक इंदिरा आईवीएफ इनफर्टिलिटी () के हैडक्वाटर पर पहुंची। सेंट्रल जीएसटी की दिल्ली और राजस्थान की टीमों ने एक साथ यहां पर कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार सेंट्रल जीएसटी की टीम को यहां पर कई दस्तावेज मिलने से बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। इंदिरा आईवीएफ इनफर्टिलिटी के देश में 100 के करीब सेंटरइंदिरा आईवीएफ इनफर्टिलिटी की शुरूआत उदयपुर से हुई थी लेकिन बाद में इंदिरा आईवीएफ इनफर्टिलिटी के पूरे देश में सेंटर खोले गए जिनकी संख्या 100 के करीब पहुंच गई हैं। हालांकि इंदिरा आईवीएफ इनफर्टिलिटी का हैडक्वाटर उदयपुर में स्थित होने से सभी सेंटर यहां से संचालित किए जा रहे हैं। इसलिए सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शहर के कुम्हारों के भट्टे पर स्थित हैडक्वाटर पर पहुंचकर सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। सेंट्रल जीएसटी की टीम में शामिल हैं दो दर्जन से अधिक अधिकारीजानकारी के अनुसार सेंट्रल जीएसटी की टीमें पूरे लवाजमे के साथ यहां पर कार्रवाही के लिए पहुंची है। टीमों में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आई है। बुधवार तक चलने वाली इस कार्रवाही के दौरान इंदिरा आईवीएफ इनफर्टिलिटी के सभी डायरेक्टर्स के दस्तावेजों की जांच के साथ पूछताछ भी हो सकती है। माना जा रहा है कि इस जांच के पूरे होने के बाद बडी जीएसटी चोरी का खुलासा हो सकता है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/6CSL9kQ
https://ift.tt/SGZzXLi
No comments