Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Jaipur News: जयपुर में 4 साल के बच्चे को पिकअप ने कुचला, रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो आया सामने

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: राजस्थन की राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती (bhatta basti jaipur) इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। टॉफी खरीदने के...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: राजस्थन की राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती (bhatta basti jaipur) इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। टॉफी खरीदने के लिए घर से निकले एक 4 वर्षीय बच्चे को पिकअप (pickup truck) ने कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार 19 फरवरी शाम चार बजे की है। हादसे के तुरंत बाद बच्चे के परिजन और स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। भट्टा बस्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। अब इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो () सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिकअप के अगला और पिछला दोनों टायर बच्चे से सिर के ऊपर से गुजरे हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि पिकअप घूमते हुए वापस मुड़ रही है। स्पीड तेज होने के कारण पिकअप तेजी से घूमती है। इसी दौरान 4 वर्षीय बालक पिकअप की चपेट में आ जाता है और चालक उसे देख नहीं पाता है। पिकअप के आगे का टायर बच्चे के ऊपर से निकलने के बाद भी चालक गाड़ी को रोकता नहीं है। इसी दौरान पिकअप का पिछला टायर भी बच्चे के सिर से ऊपर से निकल जाता है। हादसे के दौरान आस पास काम करने वाले लोग दौड़े और बच्चे को उठाया। तुरंत अस्पताल लेकर भागे लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी। बिहार निवासी परिवार जयपुर में करता है मजदूरी मृतक बच्चे के नाम अर्सलान है और उसके पिता आबिद खान है। पीड़ित परिवार मूलरूप से बिहार का रहने वाला है लेकिन कुछ साल पहले आबिद खान मजदूरी करने के लिए जयपुर आया और संजय नगर में किराए का कमरा लेकर रहता है। अर्सलान की मां ने बताया कि बेटा टॉफी खाने की जिद कर रहा था तो दस रुपए देकर उसे टॉफी लेने के लिए भेज दिया। साथ में अर्सलान का बड़ा भाई भी था। सड़क पार करते समय पिकअप ने बच्चे को कुचल दिया।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/T29S1KO
https://ift.tt/0k2dYji

No comments