प्रशांत कुमार, मधुबनी : बिहार विधान परिषद चुनाव () को लेकर आरजेडी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी (RJD Candidate List) कर दी है। प्रत्याशियो...

प्रशांत कुमार, मधुबनी : बिहार विधान परिषद चुनाव () को लेकर आरजेडी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी (RJD Candidate List) कर दी है। प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होते ही मधुबनी में पार्टी के भीतर बड़ी फुट सामने आ रही। आरजेडी ने मधुबनी से मेराज आलम को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक गुलाब यादव () ने मोर्चा खोलते हुए अपनी पत्नी अंबिका गुलाब को भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया। क्यों नाराज हुए गुलाब यादव, खुद बताई वजहगुलाब यादव से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान ने पहले हमें चुनाव की तैयारी करने को कहा था। जब हमने तैयारी कर ली तो उन्होंने मधुबनी में सबसे कमजोर उम्मीदवार मेराज आलम को चुनावी टिकट दे दिया। उहोंने आरोप लगाया कि आरजेडी में बैठे कुछ ऐसे लोग हैं जो एनडीए के उम्मीदवार को मदद करने के लिए ऐसा किए हैं। हम आरजेडी को बचाने के लिए अपनी पत्नी अम्बिका गुलाब यादव को चुनावी मैदान में उतारे हैं। कौन हैं गुलाब यादव मधुबनी के आरजेडी नेता गुलाब यादव अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है गुलाब यादव कौन हैं? आरजेडी के सिंबल पर विधायक चुन कर विधानसभा जाने के बाद पार्टी ने गुलाब यादव को 2019 के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर से चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि, लोकसभा चुनाव में गुलाब यादव को शिकस्त का सामना करना पड़ा। 2021 के विधानसभा में जिस तरीके से महागठबंधन को मधुबनी जिले में हार मिली यूं कहे कि 10 विधानसभा में से 8 सीट NDA के खाते में चली गई इसकी मुख्य वजह रणनीतिकार गुलाब यादव की नाराजगी को ही बता रहे हैं। पूर्व विधायक गुलाब यादव ने अपनी पत्नी को उताराऐसा कहा जाता है कि गुलाब यादव मधुबनी में 10 विधानसभा सीट पर आरजेडी के नये उम्मीदवार को उतरना चाह रहे थे। लेकन पार्टी आलाकमान ने उनकी बातें को अनसुना कर दिया। जिसकी वजह से गुलाब यादव नाराज हो गए, जिसका खामियाजा पार्टी को रिजल्ट्स में भुगतना पड़ा। जिला पार्षद के अध्यक्ष के चुनाव पर गुलाब यादव ने आरजेडी के समर्थन से मधुबनी में अपनी बेटी बिंदु गुलाब यादव को चुनावी मैदान में उतारा। वो 2 तिहाई बहुमत से जीत गईं। बहरहाल अब MLC चुनाव में गुलाब यादव अपनी पत्नी को विधानपरिषद भेज पाते हैं या नहीं, ये तो अभी नही कहा जा सकता लेकिन जिस तरीके से आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ पार्टी के पूर्व विधायक ने मोर्चा खोला हैं वो बड़े चौकाने वाले हैं।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3NMAXrI
https://ift.tt/ut3RQmE
No comments