Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अब RPSC की छवि सुधारने के जिम्मा IPS संजय कुमार श्रोत्रिय को, सरकार ने बनाया आयोग का नया अध्यक्ष

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल गया है। राज्य सरकार ने जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस ...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल गया है। राज्य सरकार ने जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस संजय कुमार श्रोत्रिय को आयोग का नया अध्यक्ष बनाया है। सरकार की सिफारिश के बाद राज्यपाल ने श्रोत्रिय की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। आईपीएस संजय कुमार श्रोत्रिय चित्तोड़गढ के रहने वाले हैं। पहले ये राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी थे। वर्ष 2013 में इनका RPS से IPS में प्रमोशन हुआ था। संजय श्रोत्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफी विश्वसनीय अफसरों में हैं। ये मुखयमंत्री के सुरक्षा अधिकारी रह चुके हैं। इसी वजह से सरकार ने इन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जयपुर रेंज आईजी से अब RPSC की कुर्सी संभालेंगे संजय श्रोत्रिय आईपीएस संजय कुमार श्रोत्रिय का वर्ष 2013 में आईपीएस के तौर पर प्रमोशन हुआ था। सबसे पहले वे जयपुर ग्रामीण के एसपी रहे। बाद जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी साउथ रहे। बाद में एसीबी अजमेर और एसओजी में एसपी रहे। इन्हीं के कार्यकाल में एसओजी आनन्दपाल सिंह का एनकाउंटर किया और करोड़ों रुपे के ब्लैकमेलिंग कांड का खुलासा किया। इसके बाद सीआईडी सीबी में डीआईजी रहे और फिर मुखयमंत्री अशोक गहलोत के सुरक्षा अधिकारी रहे। इन दिनों वे जयपुर रेंज के आईजी हैं। अब मंगलवार 15 फरवरी को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे। 2 महीने बाद आयोग को मिला स्थायी अध्यक्ष, RPSC के 38 अध्यक्ष हैं संजय कुमार श्रोत्रिय 2 दिसम्बर 2021 को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे भुपेन्द्र यादव का कार्यकाल पूरा हुआ था। उसके बाद से आयोग का कोई स्थायी अध्यक्ष नहीं था। पहले राज्य सरकार ने शिव सिंह राठौड़ को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया था और उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद आयोग के सदस्य जसवंत राठी को 2 फरवरी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। अब राजस्थान सरकार ने स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति के रूप में आईपीएस संजय श्रोत्रिय का नाम भेजा था जिसे राज्यपाल से स्वीकृति मिलने के बाद आदेश जारी हो गए। संजय कुमार आयोग के 38 वें अध्यक्ष बने हैं।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/LimRpCP
https://ift.tt/ti60lC5

No comments