अर्जुन अरविंद, कोटा: राजस्थान प्रदेश के कोटा कोचिंग शहर में 9वीं कक्षा की छात्रा की हत्या मामले में आरोपी टीचर फरार है। टीचर के गिरफ्तार ...

अर्जुन अरविंद, कोटा: राजस्थान प्रदेश के कोटा कोचिंग शहर में 9वीं कक्षा की छात्रा की हत्या मामले में आरोपी टीचर फरार है। टीचर के गिरफ्तार नहीं होने से व्यापारियों में घटना को लेकर सोमवार को गुस्सा देखने में आया। परकोटा के अंदर के बाजार बंद रखे। व्यापारी काम धंधा बंद कर रामपुरा कोतवाली थाने के बाहर आधे दिन तक धरना प्रदर्शन किया। हत्यारे कोचिंग टीचर की गिरफ्तारी तत्काल करने की मांग को लेकर वहीं डटे रहे। आधा दिन बीत जाने के बाद कोटा शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने धरना प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को समझाया। बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के पूरे प्रयास कर रही है। जल्द उसके गुनाह की सजा दी जाएगी। इसके बाद व्यापारी माने और मृतका दाह संस्कार किया गया। इससे पहले परिजनों ने बेटी परिधि की आंखें डोनेट की हैं। कोटा होलसेल व्यापार महासंघ संपूर्ण हाड़ौती संभाग के व्यापारी प्रतिनिधि इस बन्द, धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। बर्तन बाजार, रामपुरा, होलसेल व्यापार संघ, शास्त्री मार्केट, ठठेरा गली, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ , बक्स पूरी कुंड की गली, रामपुरा शिवाजी बाजार मार्केट, रामपुरा सर्राफा बाजार विजय मार्केट, अग्रसेन बाजार, गांधी चौक, सरोवर टॉकीज, घंटाघर गिरजाघर की गली, चार खंबा आदि के सभी व्यापार संघों के व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। परकोटा के बाजारों से रैली निकाली गई। शांतिपूर्वक तरीके से रामपुरा कोतवाली थाना जाकर धरना दिया। हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग को लेकर धरना दिया। हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया। होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने कहा यह बहुत ही निंदनीय घटना है। होलसेल व्यापार महासंघ सदैव जैन धर्म के साथ है। जो धर्म किसी की चिंता नहीं करने देता किसी को मारने नहीं देता, आज उनकी बेटी की हत्या हुई है। यह बहुत ही दुख दायक है। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि हत्या निर्मम तरीके से की गई है। हत्यारा अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। शहर के व्यापारी वर्ग में घटना को लेकर बड़ा और रोष व्याप्त है। अध्यक्ष जैन ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने पर अनिश्चित काल के लिए कोटा के बाजार बंद रखेगा। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने राजनीतिक दलों व्यापारी संगठनों को विश्वास दिलाया कि पुलिस लगातार आरोपी किया पीछा कर रही है। जैसे-जैसे उसकी लोकेशन ट्रेस हो रही है। किसी तरह के सबूत सीसीटीवी फुटेज के जरिए मिल रहे हैं, तो उन पर पुलिस आगे बढ़ते हुए आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/vgoGCp5
https://ift.tt/78O0Rea
No comments