पटना : भारतीय जनता पार्टी के सासाराम से सांसद छेदी पासवान () ने सोमवार को पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की बात छो...

पटना : भारतीय जनता पार्टी के सासाराम से सांसद छेदी पासवान () ने सोमवार को पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की बात छोड़िए, नीतीश कुमार () मुख्यमंत्री बनने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। बीजेपी नेता ने यहां तक कह दिया कि बिहार में सत्ता के बंटवारे का फार्मूला बदला जाना चाहिए। अब ढाई-ढाई साल का फार्मूला तय होना चाहिए। 'नीतीश को सीएम बनाकर पार्टी कर दी बड़ी भूल'बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने बहुत बड़ी भूल कर दी है। दिल्ली में सोमवार को उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को ब्लैकमेल और बारगेन करने के लिए विवादित मुद्दे उठा रहे हैं। जब जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि यह संभव नहीं है, इसके बाद भी सहयोगी पार्टी जदयू इसकी मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर भी बीजेपी को बारगेन करने की कोशिश की जा रही है। 'लालू की बात छोड़िए... दाउद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश'सांसद ने साफ लहजे में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज दे दिया है तो फिर क्यों विशेष दर्जा की बात उठ रही है। बीजेपी नेता ने विधानसभा चुनाव में जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के फैसले को भूल बताते हुए कहा कि ये भूल थी, बीजेपी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए था। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की बात छोड़िए, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। बिहार में शराबबंदी पूरी तरह असफल : छेदी पासवानछेदी पासवान ने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि सभी जगह शराब बिक रही है। उन्होंने सत्ता के बंटवारे का फार्मूला बदलने की सलाह देते हुए कहा कि अब ढाई-ढाई साल सत्ता में रहने का फार्मूला तय होना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ढाई साल के बाद कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और बाकी ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/E3Ceb4h
https://ift.tt/51DMOhv
No comments