Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Corona Update: राजस्थान में तीसरी लहर का पीक खत्म अब डाउनफॉल शुरू, आज महज 6212 नए पॉजिटिव केस

जयपुर: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले दो दिन से लगातार कमी आ रही है। सोमवार को जहां प्रदेश में 6369 नए मरीज मिले थे, ...

जयपुर: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले दो दिन से लगातार कमी आ रही है। सोमवार को जहां प्रदेश में 6369 नए मरीज मिले थे, वहां मंगलवार को इससे भी कम नए संक्रमित सामने आए। मंगलवार को 6212 नए केस मिले हैं। राजस्थान में मंगलवार को कुल 57 हजार 572 लोगों की टेस्टिंग हुई, जिनमें 6212 पॉजिटिव केस मिले हैं। संक्रमण दर 10.79 दर्ज हुई। एक्सपट्‌र्स की मानें तो प्रदेश में टेस्टिंग और केस के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना का पीक गुजर चुका है। हालांकि प्रदेशभर में कल सोमवार को 23 मरीजों की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को 20 और मरीजों की मौत हुई है। जयपुर में 4 मरीजों की मौत हुई है जबकि उदयपुर, सीकर, पाली, नागौर और करौली में 2-2 मरीजों की मौत हुई है। बांसवाड़ा, चित्तोड़गढ, दौसा, झुंझुनूं, सिरोही और पाली में 1-1 मरीजों की मौतें हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हुआ है। एक्टिव मरीजों की संख्या पहले 95 हजार से बाहर पहुंच गई थी, जो अब घटकर 63,036 रह गई है। 15 जिलों में नए संक्रमित 100 से भी कम, पांच जिलों में 300+ मरीज प्रदेश के 15 जिले ऐसे हैं जहां नए संक्रमितों की संख्या 10 से भी कम है जबकि पांच जिले ऐसे हैं जहां नए मरीजों की संख्या 300 से ज्यादा है। जयपुर में सर्वाधिक 1230 नए मरीज मिले हैं। जोधपुर में 634, उदयपुर में 495, अलवर में 410, कोटा में 320, भरतपुर में 248, गंगानगर में 233, भीलवाड़ा में 192, हनुमानगढ में 178, अजमेर में 168, सीकर में 158, टोंक में 132, प्रतापगढ में 127, राजसमंद 123, चूरू में 117, सवाई माधोपुर में 109, बीकानेर में 95, जैसलमेर में 94, नागौर में 94, बाड़मेर में 89, डूंगरपुर में 87, बूंदी मे 82, धोलपुर में 77, बारां में 49, बांसवाड़ा में 44, झुंझुनूं में 40, दौसा में 39, सिरोही में 27, पाली में 11, जालोर में 10 और करोली में 3 नए संक्रमित सामने आए हैं। जयपुर शहर में 50 इलाके ऐसे जहां दहाई के आंकड़े से भी कम मरीज मिले हालांकि जयपुर जिले में सर्वाधिक मरीज सामने आते हैं लेकिन मंगलवार को पूरे जिले में केवल गोविन्दगढ और फागी ही ऐसे इलाके हैं जहां 50 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। वहीं जयपुर शहर में 50 इलाके ऐसे हैं जहां नए मरीजों का आंकड़ा दहाई से भी कम है अर्थात 10 से भी कम है। जयपुर में पिछले तीन दिन से मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से कमी देखी जा रही है। (रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/g4TdcM3om
https://ift.tt/8wvjrs2Q9

No comments