Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Groom Board Exam : तीन घंटे तक सजधज कर अकेली बैठी रही दुल्हन, 10वीं का पेपर देकर आया दूल्हा तो हुई शादी

छतरपुर : एमपी के छतरपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वरमाला के मंच पर दुल्हन अकेले बैठकर दूल्हे का इंतजार () कर रही है। पूर...

छतरपुर : एमपी के छतरपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वरमाला के मंच पर दुल्हन अकेले बैठकर दूल्हे का इंतजार () कर रही है। पूरे तीन घंटे तक दुल्हन () इसी तरह से सजधज कर बैठ रही है क्योंकि दूल्हा अपना पेपर देने गया था। ऐसा छतरपुर जिले में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान हुआ है। दूल्हे की परीक्षा चल रही थी। शादी की रस्म के दौरान ही वह परीक्षा देने चला गया है और दुल्हन इंतजार करती रही है। दरअसल, दूल्हा अपनी शादी के ही दिन परीक्षा देने के लिए गया हुआ था, जिसके कारण यह शादी तीन घंटे लंबित रही। शनिवार को शहर के कल्याण मंडप में जवाहर रोड पर बुंदेलखंड परिवार ने 11 निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह आयोजित किया था। इनमें से एक विवाह सटई रोड पर रहने वाले नंदू सेन की पुत्री प्रीति और सटई रोड निवासी धर्मेन्द्र कुमार सेन के पुत्र रामजी सेन के साथ होने जा रहा था। इस जोड़े की शादी की चर्चा पूरे प्रदेश में खूब हो रही है। शादी की रस्मों के लिए दुल्हन तैयार होकर मंडप में पहुंच गई लेकिन दूल्हा वहां मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद वधू पक्ष के लोगों को पता लगा कि रामजी सेन 10वीं की परीक्षा देने के लिए शहर के गर्ल्स स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में गया हुआ है। परीक्षा देने के बाद रामजी सेन विवाह स्थल पर पहुंचे और फिर विवाह की रस्म अदा की गई। रामजी सेन ने बताया कि उन्होंने वर्ष भर पढ़ाई-लिखाई की थी और उन्हें लगा कि परीक्षा देना भी बहुत जरूरी है। इसलिए उन्होंने शादी से पहले परीक्षा का चुनाव किया। प्रीति सेन ने भी दूल्हे के इस व्यवहार की सराहना की और कहा कि पढ़ाई को लेकर इतनी गंभीरता बहुत अच्छी बात है। इसके साथ ही प्रीति ने कहा कि शादी तो होते रहेगी, अगर वह परीक्षा नहीं देते तो पूरा साल खराब हो जाता।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/hHgxyOd
https://ift.tt/u9z1i2J

No comments