रांची : झारखंड में पलामू जिले (Palamu) के नौडीहा बाजार थाना में रविवार देर शाम सुरक्षाबलों और तृतीय सशस्त्र प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के...

रांची : झारखंड में पलामू जिले (Palamu) के नौडीहा बाजार थाना में रविवार देर शाम सुरक्षाबलों और तृतीय सशस्त्र प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के हथियारबंद दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में सर्च ऑपरेशन में निकली टीएसपीसी के कमांडर उज्ज्वल के दस्ते ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया गया। मुठभेड़ में कमांडर को लगी गोली, अतिरिक्त फोर्स पहुंची बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में टीएसपीसी (TSPC) के कमांडर रंजन को गोली लगी है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षाबलों को अनुमान है कि इस मुठभेड़ में रंजन को गोली लगी है। सुरक्षाबलों ने मौके से कई सामान भी बरामद किये हैं। वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पलामू जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गये हैं। रात में भी जारी है सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशनसुरक्षाबलों का सर्च अभियान (Search Opration)अभी भी जारी है। रात हो जाने के कारण सुरक्षाबल के जवान पूरी सतर्कता बरतते आगे बढ़ रहे हैं। बताते चलें कि ये मुठभेड़ शाम के वक्त शुरू हुई। इसके बाद अंधेरा छाने लगा। जिसका फायदा उठाकर घायल नक्सली नेता छिपने में सफल हो गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों की ओर से घायल नक्सल कमांडर की गिरफ्तारी का अभियान जारी है। घायल नक्सली की तलाश में जारी है ऑपरेशनगोली लगने से घायल नक्सली समेत अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को सील कर अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों का कहना है इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। घायल नक्सली कमांडर सुरक्षित स्थान तक भागना मुश्किल बताया जा रहा है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/9nWhtQI
https://ift.tt/HSgrfEv
No comments