गुड़गांव में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर में ऐसी कोई सड़क या एरिया नहीं, जहां...
गुड़गांव में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर में ऐसी कोई सड़क या एरिया नहीं, जहां पर जलभराव न हुआ हो। ओल्ड सिटी, न्यू गुड़गांव के अलावा हाइवे और साथ लगते एरिया में जगह- जगह जलभराव हुआ। हाइवे पर गांव नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन में इतना पानी भर गया कि वहां से ट्रैफिक बंद करना पड़ा। यह पानी सर्विस लेन से हाइवे की मैन लेन में आ गया। इसके अलावा शहर में तेज बारिश के कारण पेड़ ढूटने, सड़क धंसने के मामले भी सामने आए। ऐसे हालात बनने की जब वजहें तलाशी गईं तो 5 ऐसी बातें सामने आईं जिनकी वजह से हर बार बारिश में गुड़गांव लगभग डूब सा जाता है और सबकुछ ठहर जाता है। अधिकारियों के दावे हर बारिश के बाद फिर आ जाते हैं पर बारिश है कि इनकी पोल खोल देती है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3LkIvRe
https://ift.tt/lQs4z0d
No comments