भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने एक ऐसी बात कही है, जो 2024 में विपक्षी एकता के रास्ते में बाधा बन सकता है। तेलंगाना के रंगारेड्ड...
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने एक ऐसी बात कही है, जो 2024 में विपक्षी एकता के रास्ते में बाधा बन सकता है। तेलंगाना के रंगारेड्डी में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने टीआरएस से गठबंधन की संभावनाओं से इंकार किया। इसके साथ ही उन्होंने केसीआर की नेशनल पार्टी को लेकर भी तंज किया। गौरतलब है कि साल 2024 में विपक्षी एकता के साथ कांग्रेस और अन्य पार्टियां भाजपा का मुकाबला करने का मंसूबा पाले हुए हैं। बीते दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी। केसीआर भी बिहार गए थे। इसे विपक्ष को जोड़ने की कवायद माना गया था, हालांकि राहुल का ताजा बयान कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय पार्टी भी बना सकते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री को लगता है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर गलत राय कायम कर ली गई है। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। जब राहुल से पूछा गया कि केसीआर अपनी पार्टी का नाम भारत राष्ट्र समिति कर रहे हैं तो उन्होंने तंजिया अंदाज में जवाब दिया। राहुल ने कहा कि अगर केसीआर राष्ट्रीय पार्टी बना रहे हैं तो ठीक हैं। वह चाहें तो एक अंतर्राष्ट्रीय पार्टी भी बना सकते हैं और चीन, ब्रिटेन में चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि केवल कांग्रेस की विचारधारा ही, भाजपा की विचारधारा को हरा सकती है।