आईएएस अधिकारी रोशन जैकब के बाद अब बुलंदशहर की सिटी मैजिस्ट्रेट मीनू राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व इसमें वह एक बच्ची को...
आईएएस अधिकारी रोशन जैकब के बाद अब बुलंदशहर की सिटी मैजिस्ट्रेट मीनू राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व इसमें वह एक बच्ची को सीने से लगाए हैं, जिसकी मां का इलाज चल रहा है। इन दोनों मामलों के अलावा भी कई ऐसे किस्से हैं, जिसमें महिला अधिकारियों ने अपनी आधिकारिक ड्यूटी से आगे बढ़कर मानवीय संवेदना के स्तर पर काम किया। मशीनी युग के इस अंधकार में मानवता का दीया बनकर जलीं। लोगों ने भी इनकी संवेदना को जमकर सलाम भी किया।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/NM72U8Y
https://ift.tt/WPqyv3F
No comments