जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी में इन दिनों एक अलग की तस्वीर देखने को मिल रही है। दो साल पहले जब सचिन पायलट और उनके समर्थकों की ...
जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी में इन दिनों एक अलग की तस्वीर देखने को मिल रही है। दो साल पहले जब सचिन पायलट और उनके समर्थकों की ओर से बगावती तेवर दिखाए गए थे, तब की अलग तस्वीर थी। उस दौरान यह साफ हो गया था कि कांग्रेस का कौनसा नेता किस खेमे में हैं। पहले कांग्रेस के दो धड़े बिल्कुल अलग- अलग थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से जो तस्वीर सामने आ रही है वह कई राजनेता और राजनीति के जानकारों को सोचने पर मजबूर कर रही है। नई तस्वीर में अशोक गहलोत गुट के कई विधायक और मंत्री सरकार के खिलाफ बयान देने और तंज कसने लगे हैं। ये काफी विचारनीय है कि जिस नेता के लिए 90 से ज्यादा विधायक 34 दिनों तक होटलों में बंद रहे। उनमें से कई विधायक अब अपने ही मुखिया के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। नई तस्वीर देखने पर सवाल उठना स्वभाविक है कि इस ह्रदय परिवर्तन के पीछे क्या वजह हो सकती है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/7QS2wyJ
https://ift.tt/ibqFUf5
No comments