जयपुर: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा (RPSC Paper Leak Case) के पेपर लीक मामले की परतें अब लगातार खुलती जा रही है। इस मामले में क...
जयपुर: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा (RPSC Paper Leak Case) के पेपर लीक मामले की परतें अब लगातार खुलती जा रही है। इस मामले में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जिस नाम की चर्चा है, वो सुरेश ढाका है। सुरेश ढाका इस पेपर लीक का "मास्टरमाइंड" बताया जा रहा है। पता चला है कि मास्टरमाइंड सुरेश ढाका जालोर के सांचौर से 20 किलोमीटर दूर स्थित अचलपुर गांव का रहने वाला है। उसके पिता सरपंच हैं।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/M73OjwC
https://ift.tt/8G1qp9i
No comments