दिल्ली हज कमेटी के गठन के लगभग डेढ़ माह बाद हुए चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। दिल्ली हज कमेटी के चुनाव में भाजपा की कौसर जहां ने जीत ...
दिल्ली हज कमेटी के गठन के लगभग डेढ़ माह बाद हुए चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। दिल्ली हज कमेटी के चुनाव में भाजपा की कौसर जहां ने जीत हासिल कर अध्यक्ष पद हासिल किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसी साल 6 जनवरी को तत्काल प्रभाव से तीन वर्ष के लिए राज्य हज समिति का गठन किया था। इसके सदस्यों में भाजपा सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के दो विधायक अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस, कांग्रेस एमसीडी पार्षद नाजिया दानिश, मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और मुस्लिम स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य के रूप में कौसर जहां को शामिल किया था।
कौसर की जीत के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया सुश्री कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई। दिल्ली हज कमेटी में भाजपा से जुड़े प्रत्याशी की जीत से साफ है अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा नरेंद्र मोदी से जुड़ने को आतुर है।
जानकारी के अनुसार कौसर जहां को कुल तीन वोट मिले हैं जिसमें उनके खुद के वोट के साथ गौतम गंभीर और साद का वोट शामिल है।