झारखंड बनने के बाद साल 2000 में एक मजाक बड़ा फेमस हुआ था कि अब बिहार में केवल बालू और लालू बच गए हैं। पांच साल के भीतर ही लालू यादव की सत्ता...
झारखंड बनने के बाद साल 2000 में एक मजाक बड़ा फेमस हुआ था कि अब बिहार में केवल बालू और लालू बच गए हैं। पांच साल के भीतर ही लालू यादव की सत्ता छिन गई मगर बालू सिर चढ़कर बोलने लगा। पैसा इतना है कि दबंग और सियासी संरक्षण पाए लोगों की एंट्री हुई। टेंडर में काले धन, सिंडिकेट बनाकर लगाए जाने लगे। अब तो हालत ये है कि सिर्फ बालू कारोबारी बनकर धंधा चलाना मुश्किल है। कहा जा रहा है कि JDU MLC राधाचरण के यहां आयकर का छापा भी बालू बिजनेस की वजह से ही पड़ा है।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/4FUPydf
https://ifttt.com/images/no_image_card.png
No comments