Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

2019 में जेल हुई, 22 साल की उम्र में बना खूंखार अपराधी, पढ़े Lawarnce Bishnoi के गुर्गे रितिक बॉक्सर की क्राइम कुंडली

जयपुर: एक लाख रुपए के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर जयपुर के मालवीय नगर ...

जयपुर: एक लाख रुपए के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 12 का रहने वाला है। महज 22 साल की उम्र में यह खूंखार अपराधी बन गया। बताया जाता है कि रितिक को बॉक्सिंग का शौक था। लिहाजा उसका नाम रितिक बॉक्सर पढ़ गया। वर्ष 2019 में जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान रितिक लॉरेंस के गुर्गे संपत नेहरा के संपर्क में आया था। इसी दौरान रितिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क से जुड़ गया। जमानत पर छूटने के बाद लॉरेंस की गैंग के सदस्यों की ओर से दिए गए टारगेट को रितिक बॉक्सर पूरा करता था। कुछ मामलों में वह खुद के बजाय गैंग के नए सदस्यों के टास्क पूरा करवाता था। रितिक बॉक्सर की क्राइम कुंडली खंगाली गई तो हैरान करने वाली रही। ये लोग पहले इंटरनेट कॉल या वॉइस मैसेज के जरिए कारोबारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगते थे। पिछले कुछ महीनों से रितिक नेपाल में छिपा हुआ था। जयपुर में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए वह नेपाल से भारत की सीमा में घुसा। तभी पुलिस की टीम ने रितिक को गिरफ्तार कर लिया। रितिक बॉक्सर के बारे में जाने A टू Z बातें।

from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/5fb0LWp
https://ift.tt/Qh8iI4Y

No comments