कांशीराम देश में दलित चेतना के बड़े सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ताओं में से एक हैं। पंजाब के रोपड़ जिले में 15 मार्च 1934 को जन्मे कांशीराम ...
कांशीराम देश में दलित चेतना के बड़े सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ताओं में से एक हैं। पंजाब के रोपड़ जिले में 15 मार्च 1934 को जन्मे कांशीराम की राजनीति की प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश रही। यहां उन्होंने न सिर्फ एक बड़ा दलित आंदोलन खड़ा किया बल्कि प्रदेश की सत्ता में भी दाखिल होने में सफल रहे। उनकी बनाई बहुजन समाज पार्टी से मायावती चार बार देश के सबसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनीं। कांशीराम दलित राजनीति में अपनी आक्रामक छवि के लिए जाने जाते हैं।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/Op5wvUJ
https://ift.tt/NX1emRI
No comments