भीलवाड़ा : मेहनत का फल मीठा होता है। इस बात को किसान रामेश्वर सुथार ने सार्थक कर दिया है। सुथार ने हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने के बाद पढ़...
भीलवाड़ा : मेहनत का फल मीठा होता है। इस बात को किसान रामेश्वर सुथार ने सार्थक कर दिया है। सुथार ने हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद कई साल तक इलेक्ट्रिक मोटर रीबाइडिंग का काम किया। यह करते-करते वह एक किसान मित्र के संपर्क में आए। इसके बाद खुद एक प्रोग्रेसिव फार्मर बन गए। किसान रामेश्वर सुथार अब 4 साल में अपनी 6 बीघा जमीन में सब्जियों की खेती कर रहे हैं। सब्जियों से 4 साल में अपनी आमदनी 11 गुना बढ़ाई कर वो इन दिनों चर्चा में है। सारा खर्चा निकाल कर सालाना 10 से 12 लाख रुपए की कमाई करने लगे हैं। किसान रामेश्वर सुथार कहते हैं कि पहले खेतों से मात्र 1 लाख रुपये की इनकम होती थी। मगर आधुनिक तकनीक से सब्जी उत्पादन करने से अब यह मेरी आय का आंकड़ा 11 गुना बढ़कर यानी 1100000 रुपए सालाना तक हो चुका है।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/WvmbUPj
https://ift.tt/m6xKSot
No comments