झारखंड में भाजपा के हाथ से सत्ता तो चली ही गई, उसके भीतर खींचतान भी कम नहीं। पूर्व सीएम रघुवर दास को निर्दलीय उम्मीदवार बन कर बुरी तरह हराने...
झारखंड में भाजपा के हाथ से सत्ता तो चली ही गई, उसके भीतर खींचतान भी कम नहीं। पूर्व सीएम रघुवर दास को निर्दलीय उम्मीदवार बन कर बुरी तरह हराने वाले सरयू राय का नाम खींचतान की ही कड़ी में उभरा है। पहले वे बीजेपी में ही थे। टिकट कटने से नाराज होकर मैदान में उतरे थे। कयास लग रहे कि वे बीजेपी में लोकसभा चुनाव के पहले ही पुनर्वापसी करेंगे।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/paBzgLJ
https://ift.tt/UjfpCR3
No comments