NCP Effect On JDU: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक हुई, लकिन इसकी सर्वाधिक गूंज बिहार में सुनाई देने लगी है। विपक्षी दलों के नेता कहने लगे हैं ...
NCP Effect On JDU: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक हुई, लकिन इसकी सर्वाधिक गूंज बिहार में सुनाई देने लगी है। विपक्षी दलों के नेता कहने लगे हैं कि जेडीयू में भी उसी तरह की टूट होने वाली है। जेडीयू के नेता लगातार उनके संपर्क में हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही यह कह कर विस्फोट कर दिया था कि नीतीश कुमार जेडीयू का विलय आरजेडी में कराना चाहते हैं। अब इसे लेकर जेडीयू को सफाई देना पड़ रहा है।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/QzcPK0i
https://ift.tt/0Uqo2d6
No comments