विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिनलोगों पर धारा 107 की कार्र...
विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिनलोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है, उनके लिए बंधपत्र को लेकर शिविर लगाकर भरवाया गया। श्रीनगर थाना परिसर में एसडीओ नीरज कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर मौजूद कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार और एसडीओ कोर्ट के पेशकार के समक्ष चिन्हित किए गए 62 लोगों ने बंधपत्र भरकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का शपथ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई से संबंधित नोटिस जारी की गई थी। जिसके लिए थाना परिसर में ही शिविर का आयोजन किया गया और नोटिस का निष्पादन करने की कार्रवाई की गई।
मौके पर दारोगा बीरेंद्र सिंह, जमादार उपेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, विनोद प्रसाद, दफादार धीरेंद्र सिंह सहित कई चौकीदार, पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kixkAo
https://ift.tt/35mCjK4
No comments