केवटगमा चौक से दक्षिण कलवर्ट के समीप लूटपाट कर भाग रहे दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना मंगलवार रात 11 बजे क...
केवटगमा चौक से दक्षिण कलवर्ट के समीप लूटपाट कर भाग रहे दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना मंगलवार रात 11 बजे की है। पीड़ित के आवेदन पर कुमारखंड थाने में तीन अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
कुमारखंड वार्ड-13 निवासी व उपशाखा डाकघर विशनपुर कोड़लाही के पोस्टमास्टर संतोष कुमार सिंह मंगलवारकी रात 11 बजे पत्नी सोनी कुमारी और पुत्री संम्भवी के साथ सहरसा से इलाज कराकर घर लौट रहे थे।
केवटगमा चौक से दक्षिण कलवर्ट के समीप पहुंचने पर बाइक सवार तीन अपराधियों में एक अपराधी ने पोस्टमास्टर संतोष कुमार पर कट्टा सटा दिया। दूसरे अपराधी ने संतोष की पत्नी सोनी के शरीर में सलाईरिंच सटाकर उससे थैला लूट लिया। थैला में 30 हजार रुपए, मास्क और बच्चों के कपड़े थे। जबकि संतोष के पाॅकेट से 4800 रुपए और बाइक लेकर मीरगंज की ओर फरार हो गया।
रुपए गिनती करते पकड़ाए दो अपराधी
पोस्टमास्टर केवटगमा गांव पंहुचकर ग्रामीणों को बताया। लोगों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया। वहीं एक अपराधी लूटी गई बाइक लेकर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष सियावर मंडल भी पुलिस फोर्स के साथ पंहुचे। अपराधियों के पास से 2550 रुपए, एक एंड्रॉयाइड मोबाइल और सलाईरिंच बरामद किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। बरामद रुपए लूट की है। पीड़ित संतोष कुमार सिंह के आवेदन पर मो. कमरान और रोमित साह और एक अज्ञात पर केस किया गया। पकड़ाए दोनों अपराधी मस्जिद चौक का है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37s6RMX
https://ift.tt/35mCjK4
No comments