Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आज से सभी पार्क सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे, 5:30 से 8:30 तक होगा मॉर्निंग वॉक

ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, शिवाजी पार्क सहित वन विभाग के अन्य पार्क शनिवार से सुबह 9 से लेकर शाम 7 बजे तक खुलेंगे। मॉर्निंग वॉक...

ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, शिवाजी पार्क सहित वन विभाग के अन्य पार्क शनिवार से सुबह 9 से लेकर शाम 7 बजे तक खुलेंगे। मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। पार्क में प्रवेश करने के समय विजिटर्स के शरीर का तापमान मापा जाएगा। तापमान अधिक रहने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

लाेग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिम कर सकेंगे। ईको पार्क के स्केटिंग ग्राउंड और एडवेंचर पार्क को भी विजिटर्स के लिए खोल दिया गया है। कैंटीन अभी बंद रहेगा। सेनेटाइजर और पानी बाेतल लेकर आना हाेगा। मास्क, गमछा या रूमाल से मुंह-नाक ढंकना अनिवार्य होगा। खांसी, जुकाम या बुखार रहने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
चिड़ियाघर दिनभर खुला, 1571 विजिटर्स पहुंचे
संजय गांधी जैविक उद्यान सात माह बाद शुक्रवार से पूरी तरह खुल गया। पहले दिन 1571 विजिटर्स पहुंचे। सुबह 6 से 8 बजे तक मॉर्निंग वाॅक करने वाले पहुंचे। इसके बाद विजिटर्स पहुंचने लगे। गेट नंबर एक और दो से विजिटर्स को तापमान मापने के बाद इंट्री दी गई। बिना मास्क के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है। झील में बोटिंग चालू हाे गई है, लेकिन चार सीटर पर दो ही लोग बैठ सकेंगे। 3डी थिएटर में 100 सीट है, लेकिन एक शो में मात्र 50 लोग बैठ सकते हैं। विजिटर्स जू की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट कटा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पार्क में प्रवेश करने के समय विजिटर्स के शरीर का तापमान मापा जाएगा। तापमान अधिक रहने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34oZwvZ
https://ift.tt/34mI2A4

No comments