Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना जांच में देश में दूसरे स्थान पर पहुंचा बिहार, अभी तक 99.6 लाख सैंपल की जांच

बिहार कोरोना जांच में देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में अभी तक 99.6 लाख सैंपल की जांच हुई है। पड़ोस...

बिहार कोरोना जांच में देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में अभी तक 99.6 लाख सैंपल की जांच हुई है। पड़ोसी उत्तर प्रदेश 1.4 करोड़ जांच के साथ पहले स्थान पर है। हालांकि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या बिहार की तुलना में काफी अधिक है। जबकि दुनिया में भारत जांच के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में अभी तक 10.1 करोड़ कोरोना सैंपल की जांच हुई है।

भारत से आगे केवल चीन और अमेरिका ही है। शनिवार को राज्य में कुल 141905 सैंपल की जांच हुई जिसमें 1054 नए संक्रमित मिले। इस प्रकार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 211443 हो गई है, जबकि 199521 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 10879 ही रह गई है। राज्य की रिकवरी दर रिकवरी दर 94.36% है।
1054 नए संक्रमित मिले: शनिवार को बिहार में 1054 काेराेना मरीज मिले हैं। अररिया में 31, अरवल में 7,औरंगाबाद में 21, बांका में 7, बेगूसराय में 10, भागलपुर में 42, भोजपुर में 20, बक्सर में 4, दरभंगा में 11, पूर्वी चंपारण में 37, गया में 42,गोपालगंज में 149, जमुई में 9, जहानाबाद में 19,कैमुर में 8, कटिहार में 16, खगडिया में 1,किशनगंज में 22, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 33, मधुबनी में 20, मुंगेर में 16, मुजफ्फरपुर में 48, नालंदा में 34, नवादा में 17, पूर्णिया में 26, रोहतास में 8, सहरसा में 54, सारण में 26 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।

एक लाख सैंपल जांच पर हुए सम्मानित

पटना एम्स में आरटीपीसीआर से एक लाख से अधिक सैंपल की जांच हाे चुकी है। इस उपलब्धि पर निदेशक डाॅ. प्रभात कुमार सिंह ने माइक्राेबायलाॅजी विभाग के डाॅक्टराें, तकनीशियनों और नर्सों को सम्मानित किया। निदेशक ने कहा विपरीत परिस्थितियों में भी टीम ने समर्पण के साथ काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना एम्स में आरटीपीसीाआर से एक लाख से अधिक सैंपल की जांच हाे चुकी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jt1YFY
https://ift.tt/2HzPL5c

No comments