सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका ने पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के सिपाही टोला, डीएवी चौक, शिवधाम, शिवाजी कॉलोनी...

सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका ने पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के सिपाही टोला, डीएवी चौक, शिवधाम, शिवाजी कॉलोनी, गायत्री मंदिर रोड तथा नारियल बागान रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया। भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से मिलकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं कहा कि पूर्णिया में फिर से कमल खिलाने के लिए आम मतदाता में जबरदस्त उत्साह है।
श्री खेमका ने जनसंपर्क के दौरान डीएवी चौक स्थित बक्साघाट, कौशिक नगर में जनसंवाद करते हुए जनता से उनकी समस्याओं का निदान करने का वादा करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट मांगा। शिवधाम, सरस्वती नगर, मझेली चौक, धोबिया टोला, मेहता टोला तथा मधुबनी कॉलोनी में घर घर जनसंपर्क कर आम मतदाता से जनसंवाद किया और कहा पूर्णिया का हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है
इसी विकास की रफ्तार को और गति देने हेतु सम्मानित जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि आगामी 7 नवंबर को ईवीएम के क्रम संख्या 3 पर कमल का बटन दबाकर पूर्णिया में कमल खिलाएं तथा बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनाएं । जनसंपर्क में भाजपा मंडल अध्यक्ष संगीता बर्मन सुजीत सिन्हा मनोज सिंह संजय मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Rksdc
https://ift.tt/3e7Q3wk
No comments