Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच खुला मां का नेत्रपट, आज होगी महागौरी की पूजा

जिले में शारदीय नवरात्र से माहौल उत्सवी है। आज नवरात्र का आठवां दिन है। पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि शनिवार को नवरात्र के दौरान माता के...

जिले में शारदीय नवरात्र से माहौल उत्सवी है। आज नवरात्र का आठवां दिन है। पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि शनिवार को नवरात्र के दौरान माता के आठवें रूप की पूजा की जाती है। नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा होती है। आज महागौरी गौर वर्ण की पूजा होगी। बतादें कि इस बार तिथियों के टूट भांग लगने से श्रद्धालुओं में अष्टमी नवमी व दशमी तिथियों को लेकर मतभेद बने हुए हैं। विभिन्न ज्योतिष व पंडितों के विचार इसे लेकर कुछ कुछ समय के बीच अंतराल बनाए हुए हैं। पंडित ओम तिवारी व रंजन उपाध्याय ने बताया कि काशी पंचाग के अुनसार ही अपने क्षेत्र में तिथियों की गणना की जाती है। जिस अनुसार अष्टमी तिथि शुक्रवार सुबह से शुरु होकर शनिवार सुबह 11:27 बजे तक रहेगी। उसके बाद नवमी तिथि का आगमन हो जा रहा है। वहीं 25 अक्टूबर रविवार को दिन में 11:14 बजे तक ही नवमी तिथि का वास है। उसके बाद दशमी तिथि का पहरा हो जाएगा।

सरकारी छुट्टी 23 से 26 तक

सदर एसडीओ उपेन्द्र पाल ने बताया कि नवरात्री को लेकर सरकार के द्वारा छुट्‌टी की घोषणा 23 से 26 नवंबर तक की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सभी कर्मी पर्व व छुट्‌टी में भी अपना अपना कार्य पूरा करने में लगे हुए हैं। नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा होती है। महागौरी गौर वर्ण की हैं और इनके आभूषण और वस्त्र सफेद रंग के हैं। इनकी उम्र आठ साल की मानी गयी है। इनकी चार भुजाएं है और वृषभ पर सवार होने के कारण इन्हें वृषारूढ़ा भी कहते हैं। दाहिनी तरफ ऊपर के हाथ में अभयमुद्रा और नीचे के हाथ में त्रिशूल रहता है। बायीं ओर ऊपर के हाथ में डमरू और निचले हाथ में वर मुद्रा होती है।

अष्टमी व नवमी तिथि आज|ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, अष्टमी और नवमी एक ही दिन होने के बावजूद भी देवी मां की अराधना के लिए भक्तों को पूरे नौ दिन मिलेंगे। इस साल अष्टमी तिथि का प्रारंभ 23 अक्टूबर शुक्रवार से शनिवार को दिन में 11:27 तक रहेगी। वहीं नवमी 25 अक्टूबर, रविवार को दिन में 11:14 बजे तक रहेगी। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर को रखना उत्तम है। वहीं व्रत का पारण यानी नवमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी। 25 अक्टूबर की शाम से दशमी तिथि लगने के कारण दशहरा या विजयादशमी का त्योहार भी इसी दिन मनाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother's eyes opened amidst Vedic hymns, Mahagauri will be worshiped today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3omC1LS
https://ift.tt/34m7SnZ

No comments