कटोरिया प्रखंड अंतर्गत घोरमारा पंचायत के कड़वामारनी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को मतदान पर्ची देने गये बीएलओ से मतदान पर्ची लेने से इंकार ...
कटोरिया प्रखंड अंतर्गत घोरमारा पंचायत के कड़वामारनी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को मतदान पर्ची देने गये बीएलओ से मतदान पर्ची लेने से इंकार कर दिया। दरअसल पुल एवं सड़क की मांग को लेकर कड़वामारनी, लीलावरण, नीमावरण आदि गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था। जिसको लेकर डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी बीते 19 अक्टूबर को ग्रामीणों को समझाने गये थे और वोट बहिष्कार नहीं करने एवं मतदान में भाग लेने की अपील की थी।
मौके पर ग्रामीणों ने आपसी बैठक कर सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा डीपीआरओ को दिया था। डीपीआरओ के साथ बैठक करने वाले आठ ग्रामीणों पर प्रशासन ने 107 के तहत कार्रवाई की। जिसके चलते ग्रामीणों के बीच भय है। ग्रामीणों ने चुनाव के दिन गिरफ्तारी के डर से मतदान केंद्र जाने के बजाय घर में ही रहने का फैसला किया।
ग्रामीणों को डर है कि चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर जाने पर कहीं उन्हें गिरफ्तार ना कर लिया जाए। बीएलओ धनंजय कुमार ने बताया कि कड़वामारनी के ग्रामीणों ने मतदान पर्ची नहीं लिया लेकिन लीलावरण एवं नीमावरण सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने मतदान पर्ची ले लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G2wadq
https://ift.tt/3miJrxH
No comments