प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के प्राथमिक आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह के रवैए और आचरण के कारण विद्यालय के शिक्ष...
प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के प्राथमिक आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह के रवैए और आचरण के कारण विद्यालय के शिक्षक अविनाश रविदास ने आमरण अनशन प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में शुरू कर दिया है। शिक्षक अविनाश रविदास ने बताया कि सितंबर माह में 30 दिन कार्य करने के बावजूद प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह के द्वारा 13 दिन की अनुपस्थिति विवरणी भेजी गई। वहीं विद्यालय के
प्रधानाध्यापक बिना प्रभार दिए मेडिकल अवकाश का बहाना बनाकर पिछले डेढ़ वर्षों से लगातार विद्यालय से गायब रहे हैं और गलत तरीके से अपनी अनुपस्थिति विवरणी खुद देकर वेतन के रूप में सरकारी राशि का उठाव किया करते हैं। मध्याह्न भोजन योजना में भी कभी मेनू के हिसाब से भोजन नहीं खिलाया गया है और न ही नियमित रूप से एमडीएम चलाया गया है। वर्ष 2014 से 2018 तक एमडीएम की राशि उठाव में छात्रों की उपस्थिति से दोगुने से ज्यादा की रिपोर्ट देकर राशि का उठाव किया गया है। छात्रवृत्ति पोशाक राशि एवं विद्यालय विकास की राशि में भी अनियमितता बरती गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fys24C
https://ift.tt/3lNV2ol
No comments