प्रतिभा के धनी हैं रानीगंज प्रखंड के धर्मजीत माधव जिन्हें बेल्जियम में पीएचडी करने के लिए भारतीय मुद्रा के अनुसार एक करोड़ रुपये का स्कॉलरशि...
प्रतिभा के धनी हैं रानीगंज प्रखंड के धर्मजीत माधव जिन्हें बेल्जियम में पीएचडी करने के लिए भारतीय मुद्रा के अनुसार एक करोड़ रुपये का स्कॉलरशिप मिला है। ये स्कॉलरशिप बेल्जियम की कु लुवेन संस्था ने दी है। धर्मजीत को संस्था ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि ये एकेडमिक एयर 2020 से 21 तक कि है। लिखा है कि बेल्जियम में सुरक्षा का दायित्व संस्था की है।
बता दें की इससे पहले धर्मजीत माधव भारत के प्रथम छात्र हैं जिन्हें आईटीयन बीटेक रुड़की एम एस फ्रास विषय में यूरोपियन यूनियन ने 38 लाख का स्कॉलरशिप दिया था। धर्मजीत माधव मूलतः जिले के रानीगंज प्रखंड के बड़हरा गांव के रहने वाले हैं। पिता प्रो.वकील सिंह माता सरिता देवी गृहिणी हैं। छोटा भाई रंजीत माधव भी मेघावी छात्र हैं। कामयाबी की खुशी में घर पर बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fys10y
https://ift.tt/3lNV2ol
No comments