शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने अलीनगर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उर्वरक की कालाबाजारी मामले के अभियुक्त पूर्व...
शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने अलीनगर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उर्वरक की कालाबाजारी मामले के अभियुक्त पूर्व जिप उपाध्यक्ष का पति सह शुभम कृषि केन्द्र के संचालक शैलेन्द्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दो माह पूर्व 25 अगस्त 2020 को कृषि निदेशक बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी भरत प्रसाद सिंह ने शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा गैर-आधार किसानों को उर्वरक ब्रिकी करने एवं काल्पनिक नामों का उपयोग कर उर्वरक की ब्रिकी करने के मामले में थाना कांड संख्या 175/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी। बताया गया कि कार्यालय के पत्रांक 1210 दिनांक 13 अगस्त 2020 के द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी।
उनके द्वारा स्पष्टीकरण में स्वीकार किया गया कि उनके निजी स्टाफ के द्वारा कुट नाम एनबीभी से लेकर एचजीवाय तक कुल 17 कुट नाम डालकर उर्वरक की कुल मात्रा 100.81 एमटी ब्रिकी कर नियमों का उल्लंघन किया गया। हलांकि पाॅस मशीन में किसान द्वारा अंगूठा तथा आधार कार्ड के आधार पर उर्वरक ब्रिकी का प्रावधान है परंतु उनके द्वारा 17 कुट खाद का कालाबाजारी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37FT1XI
https://ift.tt/3miJrxH
No comments