आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए लगातार जाग...

आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी जागरूकता को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के बाउंड्री वाॅल पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डीडीसी आरिफ अहसन, एडीएम कुमार संजय प्रसाद के अलावे स्वीप कोषांग के अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की।
मौके पर डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ, डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक, जीविका के विक्रांत शंकर सिंह, सुनीता कुमारी मैनेजर कम्युनिकेशन जीविका व जिला फेलो समीर सहित अन्य अधिकारियों ने अपना-अपना हस्ताक्षर बाउंड्री वॉल पर किया।
मौके पर डीडीसी आरिफ अहसन ने कहा कि आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान में दर्जनों अधिकारी शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G2wgBO
https://ift.tt/2HvxF44
No comments