प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने के बाद यहां स्वामित्व योजना लागू हो जाएगी। इसके तहत लोगो...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने के बाद यहां स्वामित्व योजना लागू हो जाएगी। इसके तहत लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा। इस कार्ड के जरिए लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण मिल सकेगा। छह राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन चुनावी सभाओं से स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। बिहार प्रगति के पथ पर चल रहा है। एनडीए की सरकार बनी तो बिहार का और विकास होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भागलपुर स्थित हवाई अड्डा से सात जिले के चुनावी सभा को संबोधित किया। 23 मिनट के संबोधन में पीएम ने अंगिका में लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा ओ भाई-बहन सब, हम्मे दानवीर कर्ण की धरती चंपानगरी, मंदार पर्वत की धरती, बाबा बासुकीनाथ-अजगैबीनाथ और शृंगी ऋषि की पवित्र भूमि के प्रणाम करै छियोन।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मित्र बताते हुए कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रहित के सभी फैसलों का विरोध कर रहा है। कश्मीर से अनुच्छेद 370, तीन तालाक कानून और सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्म भूमि बनाने के फैसले का विरोध किया। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हर चीज का विरोध करने वाले अबोध के हाथों में सत्ता गई तो बिहार की गति और प्रगति थम जाएगी। बिहार की जनता इस बात को जानती है, इसलिए नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने का संकल्प ले चुकी है।
एनडीए की सरकार बिहार को दिलाएगा हक
बिहार विकास का हकदार है। एनडीए की सरकार ही यह हक दे सकती है। पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के विकास का काम एनडीए की सरकार करती है। बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की जरूरत को देखते हुए केंद्र सरकार ने सवा लाख करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट दिया। 3500 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बन चुके हैं या बन रहे हैं। 750 किमी रेललाइन का उन्नतिकरण हो रहा है। भागलपुर से गुजरने वाले एनएच के चौड़ीकरण को भी स्वीकृति दी गई है। विक्रमशिला के समानांतर पुल का काम शुरू हो चुका है। हल्दिया-वाराणसी जलमार्ग का लाभ भागलपुर को भी मिलेगा। बिहार में गंगा पर हर 25 किमी पर एक पुल बन चुका है या बन रहा है। किऊल और कोसी नदी पर भी पुलों का विस्तार हो रहा है। कृषि कानून लागू हो चुका है, जिसका फायदा बिहार के किसानों को भी मिलेगा। पशुपालकों और मत्स्यपालकों के भले के लिए भी एनडीए की सरकार काम कर रही है। एमएसपी को लेकर विपक्ष अफवाह फैला रहा है।
त्योहार में स्थानीय सामान के हक की बात कही
प्रधानमंत्री ने कोरोनों से बचाव का उपाय अपनाते हुए हर वयस्क नागिरक से वोट की अपील की। उन्होंने यह भी अपील की कि त्योहारी खरीदारी को निकलें तो लोकल सामान को महत्व दें। सिल्क की साड़ी खरीदें। मंजूषा पेंटिंग को महत्व दें। स्थानीय हस्तशिल्प की खरीदारी करें। इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी। इससे बिहार आत्मनिर्भर होगा।
मुख्यमंत्री ने भागलपुर दंगा की दिलाई याद, कहा- मेरी सरकार ने पीड़ितों को दिलाया न्याय
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के कार्यों की तारीफ की। सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भागलपुर दंगा की याद दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ही पीड़ितों को मरहम लगाया। उन्होंने कहा कि जब वो सत्ता में आए तो फिर से आयोग बनाकर भागलपुर दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया। पीड़ितों को पहले ढाई हजार फिर पांच हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दिलायी। मेरे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है। विपक्ष के लिए पति-पत्नी और बेटा-बेटी ही परिवार है। इसलिए विकास की गति को जारी रखने के लिए एनडीए को फिर से सत्ता में लाने का काम करें। सभा को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, सांसद गिरधारी मंडल सहित जिले के विधानसभा प्रत्यशियों ने भी संबोधित किया।
No comments