Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नवरात्र पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित, झूमे लोग

शहर के पचना रोड बायपास चौक स्थित मैरेज हॉल में शुक्रवार की देर शाम राज बिहारी डांस एकेडमी के तत्वावधान में नवरात्रा स्पेशल डांडिया उत्सव का...

शहर के पचना रोड बायपास चौक स्थित मैरेज हॉल में शुक्रवार की देर शाम राज बिहारी डांस एकेडमी के तत्वावधान में नवरात्रा स्पेशल डांडिया उत्सव का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद लखीसराय के सभापति अरविंद पासवान एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बबलू शर्मा, निर्देशक राम लखन शर्मा एवं सुनील ठाकुर, वार्ड पार्षद दिनेश मोदी, सुरेंद्र मंडल, राज बिहारी डांस शिक्षक ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर डांडिया उत्सव का उद्घाटन किया।

कुलभूषण गिरी द्वारा होस्ट किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय बच्चे, महिलाएं व लड़कों ने नवरात्रि स्पेशल पर डांडिया प्रस्तुत किया। हो आए तेरे भवन, डोलीदा डोलीदा..., जोगाड़ा तारा, नगाड़े संग ढोल बाजे..., कमरिया, चुनरी जयपुर से मंगवाई... , धानी चुनरिया पर डांडिया प्रस्तुत किया। डांडिया कार्यक्रम में भाग लेने वालों में पायल, चंदा रानी, राजनंदनी, शिवानी, अंजलि, अनु लता, रागनी, रिया, माही, मिस्टी, रैना पटेल, राजलक्ष्मी, नंदिनी, आरुषि, राधिका, मुस्कान, हनी रानी, स्मृति अग्रवाल, श्वेता, गूगल, सौरभ, प्रतिक पटेल, रंजन, सूरज, नीरज, नितेश, भावेश, छोटू, सुजल, ऋतिक, रोहित, अभिषेक, रौनक, प्रणव, योगेंद्र, आलोक, बबलू, मोनू, मनीष, आकाश इत्यादि ने भाग लेकर डांडियां प्रस्तुत किया।

डांडिया उत्सव में बच्चों ने नवरात्रा एवं दशहरा पर भाषण भी दिया। डांडिया उत्सव में सभी बच्चे को नवल किशोर शर्मा, कुमारी प्रीति एवं राम लखन शर्मा द्वारा पुरस्कार एवं मेडल दिया गया। अभिभावक लोगों ने डांडिया उत्सव देखकर बहुत खुश हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dandiya program organized on Navratri, people in attendance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35uKNii
https://ift.tt/35uWFAX

No comments