Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

टीएमबीयू के प्रोफेसर और ट्रेजरी अफसर समेत जिले में 15 पॉजिटिव, 25 ठीक भी हुए

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले। इनमें टीएमबीयू के प्रोफेसर, उनकी पत्नी, भाई व एक ही परिवार के 8 लोग संक्रमित पाए गए। शहरी क...

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले। इनमें टीएमबीयू के प्रोफेसर, उनकी पत्नी, भाई व एक ही परिवार के 8 लोग संक्रमित पाए गए। शहरी क्षेत्र में 3 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा दिवाली पर अपने घर पटना से लौटे जिला ट्रेजरी अफसर मनीष कुमार भी पॉजिटिव पाए गए। उन्हें लगातार बुखार हो रहा है। दवा से भी काम नहीं कर रहा।

उन्हें मायागंज के कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया है। पटना में उनके माता-पिता भी संक्रमित हुए हैं। नए संक्रमितों के मिलने के बाद 25 मरीज स्वस्थ भी हुए। सीएस डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया, जिले में अब संक्रमितों की संख्या 8923 हो गई है। अब तक कोरोना से 72 मौत हुई है, जबकि 8643 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हाे चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजाें की संख्या 207 है, जबकि रिकवरी दर 96.86 प्रतिशत है।
अब तक 3.90 लाख लोगों की हुई जांच: अब तक जिले में 3.90 लाख लाेगाें की काेराेना जांच हाे चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गिरिजा मुक्तेश्वर काॅलाेनी में रहने वाले टीएमबीयू के प्राेफेसर, उनकी पत्नी, बेटी, देवघर सिविल काेर्ट में प्रैक्टिस करने वाले प्राेफेसर के वकील भाई, छाेटे भाई की पत्नी, बेटी, भागलपुर काेर्ट में तैनात पदाधिकारी रहे भतीजा व उनकी पत्नी संक्रमित है। परबत्ती की महिला, जीराेमाइल व चुनिहारी टाेला का भी 1-1 युवक संक्रमित हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TMBU professor and treasury officer, including 15 positive, 25 were fine in the district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HIoFZN
https://ift.tt/33lhEG8

No comments