सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे बुनील दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में किशनपुर फुटबॉल क्लब ने सुल्तानगं...

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे बुनील दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में किशनपुर फुटबॉल क्लब ने सुल्तानगंज फुटबॉल क्लब को ट्राई ब्रेकर में 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब वह 29 नवम्बर को भागलपुर अकादमी के साथ खिताबी जंग लड़ेगी। शुक्रवार को मुकाबले में दोनों टीमों को निर्धारित समय में गोल करने में कामयाब नहीं मिली।
दोनों टीमों ने गोल करने के कई मूव बनाये लेकिन गोल पोस्ट में नहीं दाग पाए। इसलिए मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर से हुआ। रेफरी की भूमिका बबलू मंडल, मो अच्छु, अनूप घोष व रजनीश कुमार ने निभायी। इससे पहले मैच का उद्घाटन जिला समादेष्टा त्रिलोकीनाथ झा और बतौर मुख्य अतिथि परिवहन निगम के प्रमंडलीय कमिश्नर अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर डॉ आनंद मिश्रा, अफाक अंसारी, नारायण यादव, नसर आलम, फारूक आजम, मो सादिक हसन, मिंटू कलाकर, मो फैसल, डॉ विवेक कुमार, सुबीर मुखर्जी आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36c8368
https://ift.tt/33nV2Vw
No comments