यूजीसी मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) के तहत काेई भी काेर्स करने पर छात्राें काे 40 क्रेडिट प्वाइंट देने की तैयारी कर रहा है। अब तक ऐसा काेर्...

यूजीसी मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) के तहत काेई भी काेर्स करने पर छात्राें काे 40 क्रेडिट प्वाइंट देने की तैयारी कर रहा है। अब तक ऐसा काेर्स पूरा करने पर 20 क्रेडिट प्वाइंट दिया जाता था। लेकिन नई शिक्षा नीति काे देखते हुए इसे बढ़ाने की याेजना बन रही है।
यूजीसी ने कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए कई नए विषयों में मूक की सुविधा देने की योजना बनाई है। टीएमबीयू के एक अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर यूजीसी ने एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी। यूजीसी पहले चरण में जिन विषयों में यह प्रयोग कर मूक का पाठ्यक्रम विस्तार किया था उनमें मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय के विषय शामिल थे।
इनमें इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और एंथ्रोपोलॉजी काे जगह मिली थी। पीएचडी के साथ उच्चतर शिक्षण संस्थान में पांच वर्ष का शिक्षण अनुभव रखने वाले फैकल्टी मूक के लिए प्रस्ताव दे सकते हैं। अब तक मूक कोर्स के जरिए छात्रों को 20 क्रेडिट प्वाइंट मिलते हैं।
अब इसे बढ़ाकर 40 किया जा रहा है। यूजीसी ने कहा है कि स्वयं पाेर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन काेर्स के अलावा विश्वविद्यालयाें के स्तर पर तैयार हुए ऑनलाइन काेर्स पूरा करने पर भी छात्राें काे क्रेडिट प्वाइंट दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kCXI7k
https://ift.tt/2Kgxg71
No comments