Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

क्लासरूम टीचिंग को बेहतर बनाने वाले आइडिया भेज शिक्षक जीतेंगे पुरस्कार

क्लासरूम टीचिंग को आनंदपूर्ण बनाने वाले तरीके यानी आइडिया की जानकारी साझा कर शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीत सकते हैं। इसमें पहली से ...

क्लासरूम टीचिंग को आनंदपूर्ण बनाने वाले तरीके यानी आइडिया की जानकारी साझा कर शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीत सकते हैं। इसमें पहली से लेकर 12वीं तक को पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिका हो सकते हैं। उन्हें अपने तरीके को आदर्श पेश करते हुए इसका विवरण सीबीएसई को भेजना है। इसके लिए शिक्षक अब 28 नवंबर तक आवेदन भेज सकेंगे।

अलग-अलग विषयों में शिक्षकों के सर्वश्रेष्ठ नमूनों का चयन कर बोर्ड की ओर से इसका प्रदर्शन होगा। यह सीबीएसई की वेबसाइट पर भी होगा। बोर्ड ने इस प्रतियोगिता का नाम आर्ट इंटीग्रेटेड कंपटीशन रखा है। यह पहली बार हो रहा है। बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की थीम सीबीई यानी कंपीटेंसी बेस्ड एजुकेशन रखा है।

इसके तहत स्कूलों में पठन-पाठन के लिए कला आधारित उपक्रमों की अनिवार्यता लागू की गई है। इसे पहली से 12वीं तक के लिए लागू किया है। होली मिशन के निदेशक जीके मल्लिक ने बताया, बोर्ड की ओर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में अब 28 नवंबर तक शिक्षक अपने आवेदन भेज सकते हैं।

आनंदपूर्ण शिक्षण के लिए कथावाचन से लेकर अन्य उपक्रम जरूरी
पढ़ाई को आनंदपूर्ण बनाने के लिए स्टोरी टेलिंग यानी कथावाचन समेत अन्य उपक्रम की अनिवार्यता विकसित की गई है। इसे कला आधारित उपक्रम नाम दिया गया है। इसका मकसद छात्र-छात्राओं में भारतीय कला-संस्कृति की बेहतर समझ के साथ खुद सीखने वाला, सोचने वाला, रचनात्मक के साथ 21वीं सदी के सभी कौशलों से युक्त होने वाला गुणों का विकास होना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K9MB9f
https://ift.tt/3f5HpP7

No comments