Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पटना में 181 कोरोना मरीज मिले, छह लोगों की हुई मौत; अबतक 37410 ठीक हुए, अभी 1652 एक्टिव केस

पटना जिले में सोमवार को 181 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39361 हो गई है। इनमें से 37410 मरीज ठीक हो चुके हैं। ...

पटना जिले में सोमवार को 181 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39361 हो गई है। इनमें से 37410 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 1652 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 637 सैंपल की जांच में 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें यहां भर्ती चार मरीज भी हैं। कोविड अस्पताल में 29 मरीज भर्ती हैं।

कोविड अस्पताल में भर्ती समस्तीपुर के कोरोना संक्रमित भूषण प्रसाद सिंह की मौत हो गई। पटना एम्स में 28 नए मरीज भर्ती हुए। इनमें 16 मरीज पटना के हैं। ये मरीज आनंदपुरी, गांधी मैदान, विवेकानंद मार्ग, बुद्धा कॉलोनी, बोरिंग रोड, कदमकुआं, रामकृष्णानगर, इनकम टैक्स चौराहा, मिलन मेन रोड, महेंद्रू, राजीवनगर, परसा बाजार, कोतवाली इलाके रहने वाले हैं।

वहीं ठीक होने पर सात मरीजों को छुट्टी मिली। कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई। इनमें जहानाबाद के नवल किशोर, सुपौल के अशोक कुमार सिंह, कोतवाली के राम निवास अग्रवाल और सहरसा के जनक लाल पासवान शामिल हैं। एम्स में अभी 152 मरीज भर्ती हैं।

एनएमसीएच में एक कोरोना मरीज मुंगेर के शंकर प्रसाद की माैत हाे गई। यहां अबतक 194 काेराेना मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को एक नया मरीज भर्ती हुआ। एक मरीज को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। अस्पताल में अभी कोरोना के 16 मरीज भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
181 corona patients found in Patna, six killed; Till now 37410 has been fixed, 1652 active cases


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Iy35I7
https://ift.tt/35Cyxh6

No comments