छठ महापर्व में दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों के बीच होड़ लगी हुई है। जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक करा रखे थे, वे इत्मीनान से आ ...

छठ महापर्व में दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों के बीच होड़ लगी हुई है। जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक करा रखे थे, वे इत्मीनान से आ रहे हैं, लेकिन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद समेत कई अन्य शहरों में ऐसे हजारों लोग हैं, जिनका टिकट बुक नहीं है, वे चिंतित हैं और उनके परिजन भी परेशान हैं।
हालत यह है कि पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, तो पूजा स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो गई हैं। हालांकि ऐसे लोगों के लिए रेलवे क्लाेन स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। क्लाेन स्पेशल ट्रेनों में अब भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि लोग चिंतित नहीं हों।
जो लोग बिहार आना चाहते हैं, उनके लिए रेलवे हरसंभव व्यवस्था करेगा। जिस ट्रेन में ज्यादा वेटिंग रह रही है, संभव रहने पर उसमें अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो और क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38QnYIX
https://ift.tt/2H6X1W6
No comments